छोटा हाथी गाड़ी के मालिको ने ई रिक्शा मालिको के खिलाफ की करवाई की मांग, वजह जानने के लिए पूरी खबर पढ़े।
दिन मंगवार की पांवटा साहिब के लोकल छोटा हाथी ड्राइवरों ने एसडीएम पांवटा साहिब का दरवाजा खटखटाया, ड्राइवरों और मालिको ने ई रिक्शा चालकों और मालिको के खिलाफ एक ज्ञापन एसडीएम पांवटा साहिब को सौंपा ।
ज्ञापन में लिखा था कि “हम पिछले 8 साल से छोटा हाथी चला कर अपनी रोजी रोटी कमा रहे है लेकिन पिछले 2 सालो से ई रिक्शा मालिक और चालकों की वजह से हमारा भारी नुकसान हो रहा है”
छोटा हाथी मालिको ने कहा कि ई रिक्शा चालक “भारी सामान” ई रिक्शा पर ढो रहे हैं जिससे हमारे सामने रोजी रोटी का संकट है और ये सवारियों की जान के साथ भी खिलवाड़ है ।
छोटा हाथी मालिक विक्की ने बताया कि ई रिक्शा मोटर व्हीकल एक्ट की अवेहलना कर रहे है इनके खिलाफ उचित करवाई होनी चाहिए ।
वही छोटा हाथी मालिको ने एसडीएम पांवटा से अनुरोध किया है की एसएचओ पांवटा साहिब को निर्देश दिए जाए जो भी ई रिक्शा चालक भारी सामान ले जाता पाया गया उसके खिलाफ उचित करवाई होगी ।