जगदीश चौधरी ने कांग्रेस टिकट के लिए किया आवेदन, कहा बाहती समुदाय को कांग्रेस ने टिकट दिया तो जीतकर विधानसभा जाएगा पांवटा से कांग्रेस प्रत्याशी ।

जिला सिरमौर के पांवटा विधानसभा क्षेत्र में बाहती समुदाय से ताल्लुक रखने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश चौधरी ने कांग्रेस पार्टी से टिकट के लिए आवेदन कर दिया है।
उन्होंने 2012 में भी टिकट के लिए आवेदन किया था लेकिन किसी कारण उन्हें टिकट नहीं मिला उन्होंने पिछली बार भी कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदन किया था। लेकिन 2017 में टिकट नहीं मिलने के बाद भी ईमानदारी से उन्होंने कांग्रेस पार्टी के किरनेश जंग का दिल से साथ दिया।
गौरतलब है कि पिछले काफी समय से भारतीय जनता पार्टी बाहती बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को टिकट देती आ रही है। जिस कारण सुखराम चौधरी तीन बार जीत दर्ज कर चुके हैं।उनको बिरादरी का साथ मिलता है। बिरादरी अपने उम्मीदवार के लिए एकजुट हो जाती है।
कांग्रेस पार्टी सिख समुदाय को भी आजमा चुकी है। इस बार लोगों का कहना है कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले समाजसेवी और सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश चौधरी को अगर टिकट मिलता है तो भाजपा को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
पार्टी की सेवा को समर्पित जगदीश चौधरी ने हमेशा से पार्टी का साथ दिया है पिछली बार भी उनको टिकट नहीं मिला था फिर भी दिल से पार्टी के साथ लगे रहे। इस बार अगर कांग्रेस पार्टी का टिकट मिलता है तो वह भाजपा को कड़ी टक्कर देंगे उन्होंने अपना जनसंपर्क अभियान भी पिछले लंबे समय से पंचायतों में चला रखा है।