जनता के दुख में जनता को सुख का आराम देना है सुखराम चौधरी का काम ।

जनता के दुख में जनता को सुख का आराम देना है सुखराम चौधरी का काम ।
जी हा, तस्वीरों में आप देख रहे है पूर्व ऊर्जा मंत्री और विधानसभा पांवटा साहिब से वर्तमान के विधायक सुखराम चौधरी की है ।
जिला सिरमौर के गांव सिरमौरी ताल में अचानक बादल फटने से भारी नुकसान हुआ, एक ही घर के 5 लोग लापता जिसमे से 1 डेड बॉडी बरामद की जा चुकी है , अचानक लोगो को एक आशा की किरण दिखी वे थे विधायक सुखराम चौधरी ।
लोगो और प्रशासन के साथ विधायक सुखराम चौधरी और उनकी टीम भी बिना समय गवाए मौके पर पहुंच चुकी थी ।
जब तक लोगो का रेस्क्यू नही किया गया सुखराम चौधरी के गले ने नीचे से निवाला नही उतरा, लोगो को बचाया गया और सुबह के तीन बजे रेस्क्यू किए हुए लोगो के साथ सुखराम चौधरी और उनकी टीम ने भी खाना खाया ।

ये पहचान है जमीन जुड़े हुए नेता की, ये पहचान है जनता की फिकर करने वाले नेता की, ये पहचान है दिल में सेवाभाव रखने वाले इंसान की ।
सुखराम चौधरी ने कहा इस संकट की घड़ी में जनता और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है । विधायक सुखराम चौधरी के साथ मौके पर राहुल चौधरी, अजोली पंचायत के प्रधान नरेंद्र चौधरी भी रहे ।