जनता को है पानी बिजली की समस्याएं, मंत्री जी को नहीं है चिंता – किरनेश जंग
पांवटा साहिब ब्लॉक कांग्रेस ने पतलियों पंचायत के घुतनपुर में जन संपर्क अभियान चलाया गया।जिसमे विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवम पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग उपस्थित रहे।वहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक को अपनी समस्याओं से भी अवगत करवाया।अपने संबोधन में बोलते हुए पूर्व विधायक ने सबसे पहले स्वागत के लिए स्थानीय लोगों का धन्यवाद किया ।
फिर उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा पांवटा साहिब की आम जन मानस सरकारी सुविधाओं के लिए तरस रहे है।मंत्री जी आंखे बंद करके सभाओं में सो रहे है। बिजली के कटो ने जनता का जीना मुश्किल किया है।
पानी की सुविधाओं से जनता वंचित है।कानून व्यवस्था के बुरे हाल है।अवैध खनन का पूरा बोलबाला है।
प्रशासन आंखे बंद करके बैठा हुआ है।उनके साथ भाटोंवाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी,दाता राम प्रधान,सुभाष शर्मा,दिलबाग सिंह प्रधान,गुरदीप सिंह, अली हसन, मुस्ताक अली, शौकत अली, सादिक अली , नाजर हुसैन, नजीर मोहम्मद ,लियाकत अली, अयूब खान ,जहीर खान ,तरसेम सिंह ,असलम खान ,मुकेश ,प्रदीप, नजीर मोहम्मद ,फिरोज खान आदि काफी संख्या मैं लोग उपस्थित रहे