जमीनी विवाद को लेकर भाई ने किया भाई – भाभी पर जानलेवा हमला
जमीनी विवाद को लेकर भाई ने किया भाई – भाभी पर जानलेवा हमला ।
पांवटा साहिब के नजदीकी गांव हरिपुर टोहाना में दोपहर जमीनी विवाद के चलते भाई ने अपने सगे भाई और भाभी पर कथित तेजधार हथियार और डंडों से हमला कर दिया जिसमें दोनों घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि 2:00 बजे के करीब यह घटना घटी है, दो भाइयों में पेड़ काटने को लेकर हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प में परमजीत कौर और उनके पति रंजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी देते हुए घायल दंपत्ति के बेटे हैरी ने बताया कि उनकी मां परमजीत कौर और पिता रंजीत सिंह खेतों में काम कर रहे थे, इस दौरान उनकी मां परमजीत कौर पर उनके ताया और अन्य परिवार के सदस्यों ने हमला कर दिया।
हैरी ने बताया कि हमला करने वालों में रणवीर सिंह उर्फ रिंकू, उनकी पत्नी कमल कौर, पिता करनैल सिंह और दो अन्य लोग शामिल थे। उन्होंने बताया कि आरोपी रिंकू और उनके पिता करनैल सिंह ने तलवार से परमजीत कौर के सिर पर जानलेवा हमला किया, साथ ही डंडों से भी बेरहमी से पिटाई की।
जब उनके पति रंजीत सिंह उन्हें बचाने आए, तो आरोपियों ने उन्हें भी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। हमलावरों ने पीड़ितों को जान से मारने और उनकी जमीन पर कब्जा करने की धमकी दी।
इस घटना के बाद परमजीत कौर और रंजीत सिंह को गंभीर हालत में पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टर अरुण सिंह कमल ने बताया कि प्राथमिक उपचार दे दिया गया है, आगे का इलाज सिटी स्कैन और एक्सरे रिपोर्ट्स आने के बाद किया जाएगा।
वहीं थाना प्रभारी पूरूवाला राजेश पॉल ने बताया कि किसी जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों में झगड़ा हुआ है,मौके पर पुलिस को भेजा गया है। जल्दी ही मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।