जय परशुराम इंस्टीट्यूट में 600 विद्यार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र, सभी कोर्स थे निशुल्क ।
जय परशुराम इंस्टीट्यूट में 600 विद्यार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र, सभी कोर्स थे निशुल्क ।
जय परशुराम इन्स्टिट्यूट के निदेशक शम्मी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जल जीवन मिशन अन्तर्गत 200 छात्रों को पंप ऑपरेटर, प्लम्बर के सर्टिफ़िकेट वितरित किये गए।
इसके इलावा JSS के अन्तर्गत 400 छात्रों को कंप्यूटर, वायरमेन, इलेक्ट्रिशन एवं प्लंबर के सर्टिफ़िकेट वितरित किय गए। ज्ञात रहे कि ये सब कोर्स छात्रों को निशुल्क करवाए गए।
उन्होनें यह अहम जानकारी देते हुए बताया की कोई भी इच्छुक 8th पास इन कोर्स के लिये प्रवेश ले सकता है।
इसके अलावा इन्स्टीट्यूट विभिन्न प्रकार के कोर्स करवाता है। जिसकी जानकारी आप 7018001203 पर प्राप्त कर सकते हैं।