ट्रक और बाइक की जोरदार टककर, 5 महीने की गर्वभती की मौत
ट्रक और बाइक की जोरदार टककर, 5 महीने की गर्वभती की मौत
पांवटा साहिब में बेहद दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है जिसमें बाइक पर सवार 5 महीने की गर्भवती महिला को ट्रक पीछे से टक्कर मारकर बुरी तरह से कुचल दिया महिला की मौके पर ही मौत हो गई और उसके पति को भी चोटें आई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत टौंरु-डांडा के बोबरी/बरोटीवाला गांव निवासी सूरज पुत्र टीटूराम अपनी पत्नी मोनिका के साथ बाइक पर सवार होकर पांवटा साहिब से अपने घर बरोटीवाला की ओर जा रहा था।
बेहडेवाला के समीप पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर गए।
ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया, जबकि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में ले लिया।
डीएसपी पांवटा साहिब अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक व चालक को पकड़ लिया गया है तथा चालक के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।