डबल इंजन की सरकार और जनता पर भारी महंगाई की मार-जगदीश चौधरी

भाजपा की लूट और मंहगाई की दोहरी मार से आमजन बेहाल

पत्रकार वार्ता में काँग्रेस के नेता जगदीश चौधरी ने सीधे भाजपा पर हमला करते हुए कहा है कि इस कार्यकाल में यह डबल इंजन पूरी तरह से फेल रहा है , और आमजन को मंहगाई के भोज तले दबा दिया है।

रोजमर्रा की चीज़ें इतनी मंहगी हो गई है कि लोग जिंदगी की लड़ाई हार रहे हैं । मंहगाई से हालात दिन व दिन बदतर होते जा रहें है जबकि मौजूदा सरकार अपने ही मज़े में है उनको नहीं खबर की आमजन के लिए हाल है ।

सरकार से आस लगाए लोग आज रोजगार को तरस रहे हैं और सरकार अपनी ही धुन में मस्त है आमजन की कोई चिंता नहीं। खाद्य पदार्थों के बढ़ते दाम आज के समय की बहुत बड़ी चिंता पर मौजूद सरकार जश्न में मशगूल है कभी मंहगाई पर बात नही करती न ही करेगी।

जगदीश चौधरी ने आगे कहा है कि भाजपा सरकार हमेशा पूंजीपतियों की सरकार रही है इस सरकार ने कभी आमजन के नही सोचा न सोचेगी इन्होंने हमेशा ही पूँजीपत्तियों का साथ दिया व उनके साथ मिलकर हमेशा लूट ही मचाई है ।

उन्होंने कहा कि आदर्शों पर चलने पर कांग्रेस हमेशा आमजन की सोच रखती है व आने वाले समय में एक सशक्त सरकार देगी व आमजन को इस बढ़ती मंहगाई से राहत देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया