डीएसआर ग्रुप और दून प्रेस क्लब दने सरकारी स्कूल को भेट की एलईडी स्क्रीन ।
डीएसआर ग्रुप और दून प्रेस क्लब दने सरकारी स्कूल को भेट की एलईडी स्क्रीन ।
श्री शिवानंद रमोल स्मारक गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज डीएसआर ग्रुप वा दून प्रेस क्लब के सहयोग द्वारा स्कूल प्रबंधन को एलईडी स्क्रीन अनुदान में दी गई जो स्कूल में लगे कैमरों को स्क्रीनिंग के लिए दी गई है।
डीएसआर ग्रुप वा दून प्रेस क्लब हमेशा इस तरह के सामाजिक कार्य में अपना सहयोग हमेशा देता आया है, वही मौजूद मुकेश रमौल ने कहा मौसम खराब होने के कारण क्लब के अन्य सदस्य मौजूद नहीं हो पाए
जो जिम्मेदारी क्लब ने मुझे सौंपी थी वो मैने पूरी कर दी है आपको बता दे कि डीएसआर ग्रुप वा पत्रकार क्लब दून प्रेस क्लब की कोशिश हमेशा शिक्षा और खेल हित में कार्य करने की रहती है और जब जब मौका मिलता रहेगा दून प्रेस क्लब ऐसे कार्य करते रहेगा ।