तपेंदर सिंह सैनी टिकट की दौड़ में आगे, जल्द मिल सकती है अच्छी खबर
तपेंद्र सिंह सैनी ने अपने समर्थकों सहित विधानसभा पावंटा साहिब से दिल्ली से कांग्रेसी टिकट हेतु स्क्रिंनिग कमेटी की अध्यक्षा एवं सदस्यों के सामने कांग्रेस टिकट की जोरदार मजबूत तरीके से दावेदारी पेश की है। गौरतलब है कि तपेंद्र सिंह अल्पसंख्यक बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं
वही पावंटा साहिब नगर पालिका में उपाध्यक्ष के पद पर भी काबिज रहे हैं। इनके पिता सरदार हरदयाल सिंह कांग्रेस के बरसों बरस ब्लॉक के अध्यक्ष रहे हैं। इनका पूरा परिवार ही कांग्रेसी शुरू से ही रहा है इन्होंने यद्यपि पहले भी कांग्रेस पार्टी से टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी लेकिन टिकट ना मिलने पर भी इन्होंने कभी आपा नहीं खोया और कांग्रेस के सच्चे सिपाही के नाते जिसे भी टिकट मिला उसके लिए इन्होंने पूर्ण रूप में कार्य किया।
इसके साथ ही इनके पिता बरसों बरस पावंटा साहिब के साथ लगते बद्रीपुर पंचायत के कई बार प्रधान रहे हैं वही इनके भाई व भतीजे भी इसी पंचायत से प्रधान निर्वाचित होते रहे हैं।
तपेंद्र सिंह एक साफ-सुथरी छवि के नौजवान है तथा धर्म में भी उनकी आस्था है व नीत प्रतिदिन पावंटा साहिब गुरुद्वारा में भी अपनी हाजिरी लगाते हैं तथा वहां की विकासात्मक गतिविधियों को काफी बारीकी से देखते हैं इनके साथ गए प्रतिनिधिमंडल के लोगों ने बताया कि जिस प्रकार उनकी भेंट दिल्ली स्क्रिंनिग कमेटी अध्यक्षा से हुई है उससे ऐसा लगता है कि इस बार कांग्रेसी टिकट तपेंद्र सिंह के झोली में ही डालेगी।
तपेंद्र सिंह ने स्वयं दिल्ली से हिमवंती मीडिया को बताया कि आशा के अनुकूल उन्हें सभी वरिष्ठ कांग्रेसियों का दिल्ली में पूरा आशीर्वाद मिल रहा है और उन्हें उम्मीद है कि इस बार पार्टी के प्रति समर्पण को लेकर उन्हें टिकट अवश्य दिया जाएगा, और वे भी पावंटा की जनता की सेवा करेंगे। अब देखना यह है कि तपेंद्र सिंह को टिकट मिलता है या नहीं लेकिन इतना जरूर है कि वे टिकट की दौड़ में अब किरनेश जंग और हरप्रीत सिंह रतन के साथ दिखाई दे रहे हैं।