तिरंगा यात्रा में मनीष तोमर, रोशन लाल शास्त्री और मदन मोहन शर्मा आए एक साथ नजर
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर पांवटा साहिब शहर में विभिन्न जगह आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। वहीं पांवटा दूर में भाजपा नेता मदनमोहन शर्मा की अगवाई में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान देश भक्ति के नारों से पांवटा शहर गूंजायमान हो उठा।
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के दौरान भाजपा नेताओं ने सैकड़ों युवाओं के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा भंगानी से बाईकों पर हाथ में तिरंगे झंडे लिए पांवटा साहिब पहुंची। पांवटा साहिब पहुंचने पर भाजपा नेता मदनमोहन शर्मा, मनीष तोमर व रोशन लाल शास्त्री आदि ने युवाओं के साथ मिलकर विश्वकर्मा चैक से शहर से होते हुए वाई पॉइंट तक तिरंगा पद यात्रा निकाली। इस दौरान देश भक्ति के नारों से शहर गूंज उठा।
रैली के दौरान भाजपा नेता मदनमोहन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 वर्ष के अमृत महोत्सव के अवसर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा का जो संदेश दिया है, उससे देश भर में देशभक्ति की लहर है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश की भाजपा सरकार के नेतृत्व में देश और प्रदेश ने तरक्की का मुकाम हासिल किया है। आने वाले दिनों में भी पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और आगे बढ़ेगा। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शीर्ष नेतृत्व से विकास की राहें ओर भी आसान हुई है। देश प्रदेश में चैमुखी विकास देखने को मिल रहा है।