तेज रफ्तार टिप्पर की चपेट में आने से दो प्रवासी मजदूरों की मौत ।
तेज रफ्तार टिप्पर की चपेट में आने से दो प्रवासी मजदूरों की मौत ।
पांवटा साहिब – शिलाई नेशनल हाईवे 707 पर नारीवाला के पास एक निजी कंपनी में कार्यरत दो प्रवासी मजदूरों की काम से लौटते वक्त एक तेज रफ्तार टिप्पर की चपेट में आने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो मजदूर निजी कंपनी में काम कर देर शाम घर लौट रहे थे।
तभी अचानक पांवटा साहिब की तरफ से एक तेज रफ्तार टिप्पर आया और दोनो मजदूर को टक्कर मारते हुए आगे निकल गया जिस कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल हुए दोनो व्यक्ति को उपचार के लिए पांवटा साहिब अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में मृत हुए व्यक्ति की पहचान विष्णु प्रताप सिंह व रितेश के रूप में हुई है और दोनों ही उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले बताए जा रहे है। उधर पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। और सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।