दर्दनाक हादसा : डायनोस पीजा के मालिक अमन कंग की एक्सीडेंट में मौके पर ही मौत।
तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी चालक को मारी टक्कर मौके पर ही मौत हो गई है बताते चलें कि देर रात पावटां देहरादून रोड पर एक ट्रक चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी जिसमें डायनोस पीजा के मालिक अमन की मौके पर ही मौत हो गई ।
जबकि एक व्यक्ति सुरक्षित है। सूत्रों के हवाले से ट्रक तेज रफ्तार में था और ट्रक ने रॉन्ग साइड आकर स्कूटी सवार को टक्कर मार दी ट्रक का नंबर UK 06CB 3746 है।
स्कूटी चालक पांवटा साहिब में रहता है जिसकी स्कूटी का नंबर HP17G 4394 है। बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।