दुकान के ताले तोड़ तकरीबन 6 लाख रुपए ले उड़े चोर , बढ़ती चोरी की घटनाएं, पुलिस के हाथ खाली ।
दुकान के ताले तोड़ तकरीबन 6 लाख रुपए ले उड़े चोर , बढ़ती चोरी की घटनाएं, पुलिस के हाथ खाली ।
पुलिस थाना पुरूवाला के अंतर्गत रविवार रात को किराना की दुकान से लाखों की नकदी चोरी का मामला सामने आया है। दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्जकर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात को पुरूवाला-डाकपत्थर मार्ग पर शिव मंदिर के पास गांव मेहरूवाला निवासी सुरेश चंद बंसल की किराना की दुकान का ताला तोड़कर चोर कैश काउंटर के गल्ले में रखे करीब 6 लाख रुपये ले उड़े।
सुरेश चंद बंसल ने बताया कि वह रविवार की शाम को दुकान को बंद करके चले गए। सुबह आकर देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। दुकान के काउंटर के गल्ले से लगभग छह लाख रुपये की नकदी और कुछ अन्य सामान को अज्ञात चोर ले गए।
पुलिस चौकी सिंघपुरा की टीम ने दुकान मालिक से चोरी के जुड़े घटनाक्रम की जानकारी ली है। पुलिस टीम चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
वहीं दुकान मालिक और ग्रामीणों ने भी सड़क किनारे जूता फैक्ट्री पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की।
डीएसपी पांवटा साहिब आईपीएस अदिति सिंह ने चोरी की घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शिकायत मिली है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।