दुल्हन लेकर लौट रही बरातियों की बस पर गिरी चट्टान
दुल्हन लेकर जम्मू लौट रही बरातियों की बस पर गिरी चट्टान
चंबा। दुल्हन को लेकर लौट रही बारात की बस से पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान आकर टकरा गई। गनीमत यह रही कि बस में सवार बरातियों को मामूली चोटेें पहुंचीं। इसके चलते किसी भी बराती को अस्पताल नहीं ले जाया गया।
हादसे के बाद बराती दूसरी गाड़ियों में सवार होकर निकले। गौरतलब है कि शनिवार रात को जम्मू से एक बरात भलेई क्षेत्र के घट्टगला पंचायत में पहुंची थी।
रविवार को दोपहर करीब 2:00 बजे जब बरात वापस जम्मू की तरफ जा रही थी तो कांठा के पास अचानक पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान गिरकर बस से टकरा गई। चट्टान के टकराने से पहले बस में बाराती गाना बजाना कर रहे थे।
चट्टान टकराते ही उनका जश्न चीखों में बदल गया। हादसे के बाद बरातियों ने बस से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। काफी देर तक बराती वहां खड़े रहे। इसके बाद दूसरी गाड़ियों में सवार होकर वे जम्मू की तरफ निकले।
बस से आगे दूल्हा-दुल्हन की छोटी गाड़ी भी जा रही थी। यदि उनकी गाड़ी से यह चट्टान टकराती तो शायद जान माल का भी नुकसान भी हो सकता था। इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इस तरह एक बड़ा हादसा होने से बच गया।