नकली दवाओं की आपूर्ति के आरोप में बद्दी की फार्मा कंपनी की प्रबंधक गिरफ्तार
नकली दवा की आपूर्ति के आरोप में बद्दी स्थित एक दवा कंपनी की महिला प्रबंधक को ड्रग विभाग (राज्य औषधि नियंत्रक विभाग के अधीन) ने नकली दवा की सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया है।
विभाग ने बड़ी कार्रवाई कर कंपनी को सीज कर मौके पर मिली दवाओं को कब्जे में ले लिया है। आरोपी महिला प्रबंधक को अदालत में पेश किया गया जहां से तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार कंपनी की बद्द्दी से उत्तर प्रदेश में सप्लाई की गई दवाएं नकली निकलीं। आरोप है कि कंपनी की महिला प्रबंधक ने करीब 7,00,00,000 की नकली दवाएं दूसरे राज्यों में सप्लाई की।
दवा विभाग की टीम ने जांच आगे बढ़ाते हुए बद्दी की संबंधित फार्मा कंपनी की प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया। कंपनी में तैयार दवाओं और मशीनरी को भी सीज कर दिया गया है। महिला संचालक को तीन दिन की रिमांड पर ले लिया है।
सहायक दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने बताया कि यूपी में नकली दवाओं का मामला उजागर होने पर विभाग ने बद्दी की साईपर फार्मा में दबिश दी।
कंपनी के पास विभाग का लाइसेंस है। विभाग ने कंपनी में बन रही दवाओं को सीज कर लिया है। कंपनी की महिला प्रबंधक को गिरफ्तार करने के बाद उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है।