नगर परिषद पांवटा में कब खत्म होगी जल समस्या, लोग परेशान ।

नगर परिषद पांवटा में कब खत्म होगी जल समस्या, लोग परेशान ।
अभी बरसात ठीक से शुरू भी नहीं हुई कि पांवटा साहिब के मैन मार्केट वार्ड नंबर 8 की गलियां तैलाव बन गई ।
पिछले लगभग 20 साल से पांवटा साहिब कि गलियों में जल भराव होता आ रहा है लेकिन 20 साल में जल भराव की समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं हो पाया ।
चंद मिनटों की बारिश से पांवटा कि गलिए तैलाब बन गई,जल भराव की समस्या वार्ड नंबर 8 ही नही बल्कि, वार्ड नंबर 3 आदेश कॉलोनी, तारूवाल, मैन बाजार एसबीआई के सामने वाली गली ऐसी बहुत सारी गलियों में जल भराव होता है
लेकिन जनता और व्यापारियों की परेशानी को समझने वाला नगर परिषद में शायद कोई नही है ।वही वार्ड नंबर 8 के निखिल फोटोग्राफी स्टूडियो वाली गली के व्यापारियों ने कहा की अगर जल्द ही गली के जल भराव की समस्या पर कोई संज्ञान नही लिया गया तो नगर परिषद के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे ।
मौके पर संजू, विक्रम, साजिया, अमन, कपिल,अभिषेक, संदीप,अनिरुद्ध, अंकित और ओम प्रकाश मौजूद रहे ।