नवयुवक मंडल “एकता की जंग” भगानी द्वारा आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
नवयुवक मंडल “एकता की जंग” भगानी द्वारा आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
रविवार को नवयुवक मंडल “एकता की जंग” भगानी द्वारा आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन देर रात संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विशाल वालिया और प्रदीप चौहान उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की लत से दूर रखना और खेलों को बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने इस तरह की प्रतियोगिताओं को हर विधानसभा में आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया और नवयुवक मंडल “एकता की जंग” के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि लगातार इस प्रकार के आयोजन करना एक सराहनीय कार्य है, जो युवाओं को प्रेरित करता है और क्षेत्र का नाम रोशन करता है।
कल्ब संयोजक मोहब्बत अली और सचिव रफीक अहमद ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता भगानी के ग्रीनवैली ग्राउंड में आयोजित की गई, जिसमें 18 टीमों ने भाग लिया। उन्होंने सफल आयोजन के लिए सभी कल्ब मेंबर्स और स्थानीय निवासियों का धन्यवाद किया। फाइनल मुकाबला गोजर और सालवाला टीम के बीच हुआ, जिसमें गोजर ने सालवाला को सीधे सेटों में 21-19 और 21-14 से हराकर आठवां वॉलीबॉल कप अपने नाम किया।
विजेता टीम को मुख्य अतिथि विशाल वालिया और प्रदीप चौहान द्वारा 11,000 रुपये का नकद पुरस्कार और मोमेंटो प्रदान किया गया, जबकि उपविजेता सालवाला टीम को 5,100 रुपये का नकद पुरस्कार और मोमेंटो दिया गया।
इस मौके पर नवयुवक मंडल “एकता की जंग” के अध्यक्ष मासूम अली, खुर्शीद अली, सोनू, इस्लाम अली, नसीम, आसू, साजिद अली,शाहिद अली, सोहिब, इनाम अली, अनु, फिरोज, अब्दुल लतीफ, सलीम, रहमदीन, तासिम अली, सुभान, रिहान, शहबाज, माइकल, समर, अरमान, सोहेल, अली शेर, हमीद, अशोक कुमार, अनिल कुमार, शगुन अली समेत कई अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।