नशीले कैप्सूल और गोलियों के साथ पांवटा के अमरकोट से सुन्नी गिरफ्तार
नशीले कैप्सूल और गोलियों के साथ पांवटा के अमरकोट से सुन्नी गिरफ्तार
पांवटा साहिब में एक व्यक्ति नशीले कैप्सूल का कारोबार कर रहा था मुखबीर खास की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस जिस वक्त गश्त कर रही थी मुखबर खास से सुचना मिली सन्नी सिंह पुत्र उमेश सिंह निवासी मोहल्ला रामनगर नूरपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश व उम्र 27 वर्ष हाल किरायेदार नीरज वर्मा पुत्र कुलदीप सिंह निवासी अमरकोट पोस्ट आफिस निहालगढ तहसील पांवटा साहिब अपने किराये के कमरे से नशीली टेबलेट व कैप्सूलो का बेचने का अवैध धंधा करता है ।
यदि इसी समय इसके कमरे की तलाशी ली जाए तो भारी मात्रा में नशीली टैबलेट/कैप्सूल बरामद हो सकते है जिस पर यह मय मुलाजमान व स्वतंत्र गवाह के सन्नी सिंह के कमरे अमरकोट पहुंचे ।
जहां पर सन्नी सिंह हाजिर मिला। उसके बाद गवाहो की मौजुदगी मे इसके कमरे की तलाशी अमल मे लाई गई । दौराने तलाशी कमरे मे से नशीले टेबलेट व कैप्सूल ब्रामद हुए ।
ब्रामदा नशीले टेबलेट व कैपसूलो को गिना गया जो गिनने पर कुल 288 नशीले कैप्सूल व 110 नशीली टेबलेट पाए गए । आरोपी सन्नी सिंह के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला मे NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है व आरोपी सन्नी सिंह से पूछताछ जारी है।