नाबालिग से दुराचार, आरोपी गिरफ्तार

हमीरपुर जिला की एक नाबालिग से दुराचार का मामला सामने आया है। एक युवक ने बहला फुसलाकर नाबालिग को अपने झांसे में लेकर दुष्कर्म कर डाला।
पीडि़ता ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों का इस बात का पता चलने के बाद मामला महिला पुलिस थाना में दर्ज करवाया गया है।
पीडि़ता का मेडिकल करवाने के साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के उपरांत माननीय न्यायालय में पेश किया गया। यहां से इसे तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है।
तीन दिन पुलिस रिमांड के बाद आरोपी को फिर से माननीय न्यायालय में पेश किया जा सकता है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक एक युवक ने नाबालिग के साथ नजदीकियां बढ़ाईं।
नजदीकियां बढ़ाने के बाद एक दिन उसने नाबालिग से दुराचार कर डाला। माननीय न्यायालय ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डा. आकृति शर्मा ने बताया कि आरोपी को तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।