नाहन में तूफान का कहर, आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों का भारी नुकसान ।

सिरमौर के मुख्यालय नाहन में मंगलवार देर शाम तेज तूफ़ान व अंधड़ ने भारी तबाही मचाई है। बारिश व तेज तूफ़ान के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। वहीं नाहन शहर के यशवंत चौक के समीप एक पेड़ के गिरने से पार्किंग में खड़े 7 वाहनों को खासा नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

 

जानकारी के अनुसार कार मालिकों ने बताया कि पेड़ गिरने पर जोर का धमाका हुआ जिसे सुनते ही तुरंत लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा की वाहनों का काफी नुकसान हुआ है। उनका कहना है कि पेड़ के गिरने से उनका लाखों का नुकसान हुआ है।

गौरतलब है कि आसपास के लोग इसी जगह पर वाहन पार्क करते हैं। बीती शाम 7:30 बजे के बाद मूसलाधार बारिश के चलते तेज हवाओं व अंधड़ का दौर शुरू हो गया। हवाओं की रफ्तार इतनी तेज थी कि इस दौरान सड़कों पर मौजूद लोग सहम गए। तेज हवाओं की वजह से हादसों की भी आशंका रहती है।

बता दें कि शहर के कई हिस्सों में विशालकाय पेड़ मौजूद हैं। हाल ही में तेज रफ्तार हवाओं से फायर ब्रिगेड के समीप विशालकाय आम का पेड़ धराशाई हो गया था। इसी दौरान संयम होटल की पार्किंग में 7 कारें क्षतिग्रस्त हुई है। सुबह तक पेड़ की टहनियों को कारों से नहीं हटाया गया था।

वहीं मौसम के करवट बदलने से भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने 24 मई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया