निकाय उद्यम विशेषज्ञ दिल्ली द्वारा फ्री में JPREC पांवटा साहिब में करवाया जा रहा वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम

JPREC संस्थान पांवटा साहिब में वित्तीय साक्षरता सलाहकार निकाय उद्यम विशेषज्ञ दिल्ली के द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम 14 जून 2023 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक करवाया जा रहा है इच्छुक व्यक्ति 10 जून तक जीपीआरईसी इंस्टिट्यूट मैं आकर अपना नाम अंकित करवा सकता है और आयु 18 वर्ष होनी चाहिए ।

JPREC संस्थान पांवटा साहिब में वित्तीय साक्षरता सलाहकार निकाय उद्यम विशेषज्ञ दिल्ली के द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है।

यह कार्यक्रम VIRTUAL MODE के माध्यम से भारत सरकार सेबी के शासनादेश के तहत देश भर में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

सत्र में, नीचे उल्लिखित विषयों को कवर किया जाएगा:

– वित्तीय धोखाधड़ी के बारे में जागरूकता

– वित्तीय योजना पर व्यावहारिक ज्ञान

– निवेशकों के लिए क्या करें और क्या न करें

– साइबर वित्तीय धोखाधड़ी के लिए सावधानियां

– सेवानिवृत्ति सुरक्षित वित्तीय तरीके

– कर संबंधी निवेश रणनीतियाँ

यह सेशन फ्री मैं कराया जायेगा इसके कोई भी प्रभार नहीं हैं। अधिक जानकारी के लिए JPREC संस्थान से

7018001203 पर सम्पर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया