पंचायत महिला सदस्य के फाड़े कपड़े, डंडों से की पिटाई और आखों में डाली मिर्ची
पांवटा साहिब के गोरखूवाला पंचायत में वार्ड सदस्यों की ना केवल जमकर पिटाई की गई बल्कि उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी आंखों में मिर्ची भी डाल दी।
बता दें कि श्यामपुर में मंदिर में पूजा के लिए गई पंचायत सदस्य शर्मिला उनके साथ अन्य वार्ड सदस्य की कुछ लोगों द्वारा डंडों से पिटाई की गई उनके सिर में गहरी चोटें आई हैं सिर्फ इतना ही नहीं आरोपियों ने एक वार्ड सदस्य के कपड़े भी फाड़ दिए और उन पर लाल मिर्ची भी डाली।
बता दें कि वार्ड सदस्यों को छुड़ाने गए रामेश्वर उम्र 50 का भी सिर फाड़ दिया गया, पंचायत मैम्बर शर्मिला 32 पत्नी राजकुमार, बलबीर सिंह, राम सिंह, संजय, काका राम ने बताया कि सावन के पहले दिन मंदिर में पूजा करने के लिए गई वार्ड सदस्य और अन्य लोगों की मंदिर में पहले से मौजूद लोगों ने डंडों से पिटाई कर डाली जिसमें 2 लोगों के सर पर गहरी चोटें आई हैं और एक अन्य घायल हुई है।
उन्होंने आरोप लगाए कि आरोपी संजय, रामपाल, कल्याण, मस्तराम, सचिन, मनीष, राजापाल, सतीश ने षड्यंत्र के तहत उन पर हमला कर दिया।
बता दें कि मंदिर में पंडित रखे जाने को लेकर यह झगड़ा इतना बढ़ गया की मंदिर में दो के सिर पर डंडे मार कर फाड़ दिए गए।
5 घंटे बाद भी पुलिस नहीं कर रही सुनवाई…
उधर पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि आरोपी मंत्री के नजदीकी हैं जिसके कारण पांच घंटे बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है। मामला सुबह 9:30 बजे का यह मामला है अब तक पुलिस ने पीड़ितों की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं किया है आरोप लगाते हुए वार्ड सदस्य शर्मिला ने कहा कि गोरखूवाला पंचायत मंत्री जी की विशेष पंचायत है यहां राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही हैं 5 घंटे बाद भी पीड़ितों की सुनवाई नहीं हो रही है।
मारपीट के बाद अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया और पिछले कई घंटों से यह लोग अस्पताल में बैठे पुलिस का इंतजार कर रहे हैं खबर लिखे जाने तक लगभग 5 घंटे बीत चुके थे और पुरूवाला पुलिस से कोई भी पुलिसकर्मी पीड़ितों की और से शिकायत सुनने के लिए अस्पताल में नहीं पहुंचा था।