पंचायत सचिव ने अवैध तरीके से कर डाली 14 लाख की पेमेंट – उप प्रधान, जाहिद हुसैन, पिपलीवाला
पंचायत सचिव ने अवैध तरीके से कर डाली 14 लाख की पेमेंट – उप प्रधान जाहिद हुसैन पिपलीवाला और वार्ड मेंबरो ने बीडीओ पांवटा को सौंपी शिकायत ।
सचिव के खिलाफ हो सख्त कार्यवाई।
विवादों में रहने वाली पंचायत पिपलीवाला के उप प्रधान जाहिद हुसैन और पंचायत के वार्ड मेंबरो ने खंड विकास अधिकारी पांवटा साहिब को एक शिकायत पत्र सोपा है जिसमें उप्रधान जाहिद हुसैन ने पिपलीवाला के पंचायत सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिनांक 9 नवंबर 2023 को पंचायत बैठक हुई जिसमें सब वार्ड मेंबर ने सचिव से मीटिंग का एजेंडा पूछा तो उसने कहा कि आज कोई भी एजेंडा नहीं है और किसी भी तरह की कोई पेमेंट नहीं की जानी है
उसके बाद हम सब साइन करके दोपहर को चले गए तो उसके बाद सचिन ने लगभग 14 लाख की पेमेंट की है फिर हमने 20 जनवरी 2024 को जब पंचायत बैठक हुई तो उसमें सभी वार्ड मेंबर ने सचिन से पूछा कि 9 नवंबर 2023 को जो करवाई आपने रजिस्टर में डाली थी,उसको पढ़कर सुनाया जाए
उसने जब हमें पढ़कर सुनाया तो पेमेंट की पुष्टि नहीं की जो पेमेंट निकली थी वह बिना जेई कि असेसमेंट और वार्ड मेंबरों के बिलों पर बिना साइन के निकल गई है अवैध तरीके से हमारी पंचायत का वेलकम गेट जो कि लगभग 4- 5 साल पहले ही बना है
इसलिए इसको तोड़ कर दूसरा गेट लगाने की कोई जरूरत नहीं है और हमें कोई भी नया वेलकम गेट नहीं लगाना है और जो टंकीया है पंचायत में लग रही है उसकी भी हमें कोई जरूरत नहीं है क्योंकि पंचायत में बहुत से विकास कार्य जैसे नाली,सड़क, नल आदि लगने हैं
इसलिए इन सब तथ्यों को नजर रखते हुए, सचिव के स्टॉक रजिस्टर की जांच की मांग करते हैं और जो पैसा अवैध तरीके से निकाला गया है
उप प्रधान जाहिद हुसैन और सभी वार्ड मेंबर ने सचिव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हैं और सचिव को पंचायत से तबादले की मांग करते हैं जिससे निष्पक्ष जांच हो सके।
शिकायत की कॉपी सीएम हिमाचल प्रदेश सरकार, डीसी सिरमौर, डायरेक्टर पंचायती राज शिमला, और डीपीओ नाहन को भेजी गई है ।