पट्टीनत्था में रहता है अनजान युवकों आना जाना, बहु, बेटिया परेशान ।

देर रात एक परिवार ने एक युवक को उपमंडल पावंटा साहिब, पंचायत भुंगरनी गांव पट्टीनत्था में पकड़ा समय तकरीबन 12:00 बजे तेज रफ्तार गाड़ी में युवक स्वार था और गांव के एक युवक गाड़ी से टक्कर मार कर फरार होने की फिराक में था
ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए युवक से पूछताछ में युवक ने बताया कि वो तीन चार मित्र स्कॉर्पियो गाड़ी में गांव में किसी युवती के घर आए थे ।
ग्रामीणों ने कड़ी मशकत से युवक को पकड़ा और पूछताछ शुरू कि ग्राम पंचायत भुगरनी की वार्ड नं 7 की महिला वार्ड मेंबर इंद्रजीत कौर ने बताया कि गांव में एक महिला के घर रोजाना रात को कुछ युवक नशे में धुत होकर आते है और आयशी जैसा माहौल पैदा करते है ।
दिन रात को नशे में धुत युवक गांव में हुडदंग मचाते है जिससे गांव की बहु, बेटियो का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है ।
वही ग्रामीण कुलदीप कौर ने बताया कि पहले भी ऐसी हरकत गांव में हो चुकी है गांव में देर रात तक अनजान लोगो की हरकत रहती है और डर का माहोल बना रहता है ।
इस मौके पर ग्राम पंचायत वार्ड मेंबर इंद्रजीत कौर, कुलदीप कौर, सुरजीत कौर, कुलदीप कौर, रणदीप कौर, जसविंदर सिंह, सर्वजीत सिंह, सुखप्रीत सिंह, कुलदीप सिंह, बलप्रीत सिंह, जसवीर सिंह m, रघुवीर सिंह, रणजोध सिंह मौजूद रहे ।