पांवटा के अमरकोट में व्यक्ति पर चाकू से हुआ था हमला, देहरादून के निजी हॉस्पिटल में व्यक्ति की हुई मौत ।
पांवटा के अमरकोट में व्यक्ति पर चाकू से हुआ था हमला, देहरादून के निजी हॉस्पिटल में व्यक्ति की हुई मौत ।
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में एक व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया था । जिसे पांवटा सिविल अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय यामीन पुत्र फैजल दीन अमरकोट का रहने वाला था ।
परिजनों ने मिली जानकारी के अनुसार देर रात देहरादून के एक निजी हॉस्पिटल में व्यक्ति ने दम तोड दिया है, जिसके डेथ बॉडी को देहरादून से घर वापिस लाया जा रहा है ।
ये था मामला।
बताया जा रहा है कि जब वह घर पर मौजूद था तो उनके घर पर किराए का कमरा लेकर रह रहे किरायेदारों को देखने गए जहाँ से काफी शोर आ रहा था। इस दौरान देखा तो मौके पर किराएदार आपस में उलझे हुए थे। जब यामीन ने उन्हें शांत करवाने का प्रयास किया तो आरोपी विशाल ने उस पर चाकू से दो बार हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गए।
दरअसल, आरोपी विशाल अपने दो दोस्तों विकास और राहुल के साथ अपनी पत्नी से मिलने के लिए अमरकोट गया हुआ था जोकि यामीन के किराए के कमरे में रह रही थी। उसके साथ उसका 8 साल का बेटा, बहन और जीजा शकील खान भी रहते थे। दरअसल पत्नी विशाल को छोड़कर पांवटा साहिब में रह रही है उनके बीच काफी अनबन थी।