पांवटा पुलिस के हाथ लगी नशे की बड़ी खेप, लगभग 1 क्विंटल भुक्की बरामद, तस्कर गिरफ्तार ।
पांवटा पुलिस के हाथ लगी नशे की बड़ी खेप, लगभग 1 क्विंटल भुक्की बरामद, तस्कर गिरफ्तार ।
पांवटा पुलिस को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसमे पुलिस को सूचना मिली की नशे की बड़ी खेप के साथ तस्कर तस्करी करने के लिए तैयार है, जिसके बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और एसएचओ पांवटा ने एक टीम गठित की ।
कार्यवाही के दौरान भूपपुर में गाड़ी नंबर HP85 5786 की तलाशी ली गई
जिसके चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जाकिर हुसैन पुत्र बदरुद्दीन निवासी वार्ड नंबर 02 भूपपुर तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर उम्र 56 वर्ष बताया। वाहन/कार की तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट पर 05 बोरियां पाई गईं
जिनकी जांच करने पर उनमें चूरा पोस्त/भुक्की/चुरा पोस्त भरा हुआ पाया गया, जिनका कुल वजन 98.012 किलोग्राम पाया गया। इसके आधार पर थाना पांवटा साहिब में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई, मुकदमा NDPS एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया।