पांवटा पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार
उपमंडल पांवटा साहिब की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए घर में ही अवैध शराब का धंधा करने वाले व्यक्ति को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार PSI मनोज कुमार अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान बांगरन चौक के नजदीक उन्हें सूचना मिली कि गुरदेव सिह पुत्र अर्जुन सिह निवासी बेहडेवाला अपनी रिहाईशी मकान के कमरा मे शराब नाजायज कशीद शुदा की खरीद फरोख्त का धन्धा करता है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौका पर जाकर जांच की तो गुरदेव सिह के रिहाईशी मकान में तलाशी के दौरान 10 लीटर अवैध शराब बरामद की।
डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आगे की कारवाई अमल में लाई जा रही है।