पांवटा पुलिस ने ली घर की तलाशी, मिला 59 लाख से ज्यादा का कैश , व्यक्ति फरार।

 

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले वार्ड नं. 10 में एक मकान की अलमारी से पुलिस टीम ने लाखों रुपए बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब पुलिस थाना टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि वार्ड नं. 10 में एक मकान में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ मिल सकता है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

मौके पर संजय कुमार पुत्र मगत राम और उनकी पत्नी पूनम निवासी वार्ड नं. 10 पांवटा साहिब के आवास की तलाशी ली। और उनके शयनकक्ष में रखी अलमारी के गुप्त स्थान से 5910100 रुपए (उनसठ लाख दस हजार सौ रुपये) मिले।

पुलिस टीम ने बरामद की गई नकदी को कब्जे में ले लिया है। पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने से ठीक पहले संजय कुमार मौके से फरार हो गया।

डीएसपी पांवटा साहिब अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच की जा रही है। उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन पांवटा साहिब में दो मामले पहले से ही दर्ज हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया