पांवटा ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान फिर मोहब्बत अली के हाथ
पांवटा क्षेत्र के युवा, जुझारू नेता मोहब्बत अली के हाथों में एकबार फिर कांग्रेस ब्लॉक पांवटा साहिब में युवा कांग्रेस की कमान आई है। उन्हें दूसरी बार पांवटा ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है।
इसके लिए उन्हेंने हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी अमनप्रीत सिंह लाली, हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी, कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर, हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल चौहान, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवम पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग, ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी शर्मा आदि का धन्यवाद किया।
उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ने मुझे जो ये जिमेवारी दी है मैं इससे भलीभांति परिचित हु, अब फिर इस पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करूंगा।
आपको बता दें कि युवा ब्लॉक अध्यक्ष मोहब्बत अली पांवटा क्षेत्र के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग के खासमखास में एक है। हाल ही में शिमला नगर निगम चुनाव में मिली जीत पर इनका बड़ा योगदान रहा।