पांवटा भाजपा ने केवल अपने चहेतों को ही बांटी रेबड़िया -जगदीश चौधरी
दिनांक 28 अगस्त 2022 को जगदीश चौधरी ने पौंटा भाजपा को आड़े हाथों लिया और सीधा आरोप लगाया कि बीते साढ़े चार वर्षों में केवल अपने चहेतों को ही रेबड़िया बांटी हैं
जिसमे मुख्य तौर ओर जगदीश चौधरी ने बताया कि मोजूदा विधायक सुखराम चौधरी ने सबसिडी पर ट्रैक्टर केवल अपने चहेतों को बाँट दिए । किसान अपना नम्बर अभी भी लिस्ट में देख रहे व इंतज़ार कर रहे हैं ।
मोजूदा विधायक ने अपने चहेतों को जिनके पास बहुत कम जमीन है उनको तो ट्रैक्टर दिलवा दिए पर जो किसान 10 या 15 बीघे से ज्यादा वाले हैं वे अभी भी लिस्ट का इंतज़ार कर रहें हैं। यह कोइ पहली वार का नहीं है हर किसी कार्य पर भेदभाव किया गया । हर जरूरत-मन्द गरीब किसान इस तरह की सुभिधाओं से बंचित हैं ।
जगदीश चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस ने कभी इस तरह का भेदभाव नहीं किया और न ही किसी आबंटन में पक्षपात किया आने वाले समय मे यदि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी तो आमजन की जरूरतों का विशेष ध्यान रखा जाएगा और एक निष्पक्ष सरकार व विधायक कांग्रेस पांवटा को देगी।