पांवटा यमुना किनारे पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस ।
विकासखंड पांवटा साहिब में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया है बताया जा रहा है कि यमुना नदी किनारे पेड़ पर लटका यह शव मिला है। पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है
जानकारी मुताबिक पांवटा साहिब यमुना नदी किनारे फॉरेस्ट लैंड के पास जगदीश कुमार उम्र 47 वर्ष निवासी मिल्ला का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति का शव एक पेड़ पर लटका मिला है यह आत्महत्या है या हत्या इसकी जांच के लिए पुलिस जुट गई है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति आज ही अपने घर से पोंटा साहिब आया था।
बता दें कि पांवटा सिविल अस्पताल में शव को लाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया है फिलहाल शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और परिवार को भी सूचित कर दिया गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि सूचना मिलते ही बिना समय गवाएं पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी थी