पांवटा साहिब और शिलाई के इन इलाको को बुधवार को रहेगा पावर कट ।

विद्युत  मंडल पांवटा साहिब के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता अंशुल ठाकुर ने बताया कि 2 अगस्त दिन बुधवार को 132 KV गिरि-पांवटा साहिब लाइन के रखरखाव/हॉट स्पॉट पर ध्यान देने, ईएचवी लाइनों के नीचे पेड़ों की कटाई और लूपिंग के लिए विद्युत प्रणाली मंडल नाहन द्वारा 132 KV उपकेन्द्र गोंदपुर में शट डाउन प्रस्तावित किया गया है।

जिसके अंतर्गत 132/33/11 KV सब स्टेशन गोंदपुर से फीड होने वाले फीडर जैसे कि 132/11kv गोंदपुर (समस्त औद्योगिक क्षेत्र) बातामंडी, पातलियों क्षेत्र, 33kv बद्रीपुर, 33 kv पुरुवाला, 33 kv सतौन, 33 kv शिलाई, 33 kv रामपुरघाट, 33 केवी पांवटा साहिब लाइन के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रात: 9 से शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी।

विद्युत मंडल पांवटा साहिब के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता अंशुल ठाकुर ने आम जन मानस से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि शट डाउन मौसम की स्थिति पर निर्भर

रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *