पांवटा साहिब की सड़कों पर दौड़ती गुमनाम मौत।
पांवटा साहिब की सड़कों पर दौड़ती गुमनाम मौत।
पांवटा साहिब की सड़कों पर जनता का निकलना मुश्किल हो गया है खनन के डंपरों का आतंक इतना बढ़ गया है कब,कहा,क्या ही जाए कहना मुश्किल है
आम तौर पर देखा जा रहा है कि खनन की गाड़ियों पर बैक साईड पर किसी तरह की कोई नंबर प्लेट नही है ऐसे में कोई सड़क हादसा हो जाता है तो गाड़ी को ट्रेस कर पाना बहुत मुश्किल है ऐसे में इसको गुमनाम मौत का नाम देना कोई गलत नही है।
बेलगाम डंपरों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन कब कोई ठोस कदम उठाएगा ये कहना मुश्किल है
NO ENTRY 🚫 पर आ रहे भारी वाहनों पर भी अभी तक पुलिस प्रशासन लगाम लगाने ने नाकाम साबित हुआ है, हरियाणा से आने वाले खनन के भारी वाहन बद्रीपुर से तरूवाला, बेहेडेवाला भूंगरनी होते हुए NO ENTRY के समय में ही क्रेशर तक पहुंच जाते है ।
फिलहाल पांवटा पुलिस कोशिश में लगी है कि लोगो की सारी समस्या का समाधान किया जाए , कोशिश कब सफल होती है देखना बस इतना है।