पांवटा साहिब के अमरकोट से 20 लीटर अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार ।

उपमंडल पांवटा साहिब के अमरकोट निहालगढ़ ने एक व्यक्ति अपने रिहायशी मकान में अवैध रूप से कच्ची शराब खरीदने और बेचने का धंधा करते हुए पुलिस ने दबोचा है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना उस वक्त मिली जब पुलिस गोंदपुर ट्रक यूनियन, अमरकोट की तरफ गश्त पर थी, तभी किसी खास से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने रिहायशी मकान में अवैध रूप से शराब को खरीदने और बेचने का धंधा करता है।
जिसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर बताए गए पते पर दबिश दी जहां पर तलाशी के दौरान व्यक्ति के रिहायशी मकान के दीवार के किनारे दो 10 लीटर की दो प्लास्टिक की कैनिया जिसमे कुल 20 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है।
मामले में आरोपी की पहचान आबिद अली पुत्र सालब अली निवासी गांव अमरकोर पोस्ट ऑफिस निहालगढ़, तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर के तौर पर हुई है। वहीं, पुलिस द्वारा धारा 39 (1)a H.P Excise Act IPC के तहत दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है मामले में पुष्टि डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने की है।