शुभखेडा निवासी रणजोत सिंह के खिलाफ पांवटा थाने में मामला दर्ज, पत्नी ने लगाए मारपीट के गंभीर आरोप ।

पांवटा साहिब के ग्राम पंचायत बद्रीपुर के शुभखेड़ा निवासी महिला ने पुलिस थाना पांवटा साहिब में हाजिर होकर मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। जिसमें उन्होंने अपने पति पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार शुभखेड़ा की निवासी पीड़िता ने अपने पति पर मार पिटाई के गंभीर आरोप लगाए उन्होंने बताया कि रणजोत सिंह ( जोधा) ने उनके साथ मार पिटाई कर उन्हें गंभीर चोटें पहुंचाई है। दिनप्रतिदिन घरेलू हिंसा के सामने आते है ऐसा ही एक मामला पांवटा साहिब के शुभखेड़ा में सामने आया है पत्नी तरनजीत कौर ने अपने पति रणजोत सिंह पुत्र गुरदेव सिंह ( गुड्डू) के खिलाफ दर्ज करवाया है ।
शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरे पति रणजोत सिंह ने शराब के नशे में मेरे साथ मारपीट की और मुझे जान से मारने की कोशिश कि गई, किसी तरह जान बचा कर में पड़ोसी के घर भाग कर घुस गई, जहा पड़ोसी परिवार द्वारा मुझे बचाया गया ।
उसके बाद शिकायतकर्ता को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, मेडिकल रिपोर्ट में पीड़िता के सिर और बाजू पर गंभीर चोट आई है।
पीड़िता का कहना है कि उसके साथ पहले भी बहुत बार मार पिटाई हो चुकी है लेकिन बात कभी थाने तक नही पहुंची। पीड़ित पत्नी ने पूरा मामला पांवटा पुलिस को बताया, और पांवटा पुलिस धारा 498A, 323, 325 मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है । रणजोत सिंह ( जोधा) फिलहाल फरार बताया जा रहा है ।