पांवटा साहिब के तारूवाला में मिला महिला का शव, अब महिला के पति को ढूंढ रही पांवटा पुलिस ।
पांवटा साहिब के तरूवाला में मिला महिला का शव, महिला के पति को ढूंढ रही पांवटा पुलिस ।
रविवार देर रात पांवटा सिविल अस्पताल में संदिग्ध हालत में महिला का शव लाया गया था, जिसमें डॉक्टर ने सिर पर गहरी चोट होने के चलते पुलिस को यह मामला सौंप दिया।
पुलिस ने मौके का मुआयना कर पाया है कि मामला हत्त्या से जुड़ा है। प्रथम जांच में हत्त्या की सुई पति की और है, जिसे पुलिस शीघ्र की दबोचने वाली है।
जानकारी के मुताबिक 47 वर्षीय रक्षा देवी पत्नी सोहन सिंह गांव तारूवाला शिवा कॉलोनी पांवटा साहिब को रात को करीब 1:30 बजे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया।
जहां पर तैनात डॉक्टर ने महिला की जांच करने के बाद पाया कि महिला के सिर पर गंभीर चोटे थी, लेकिन महिला पहले ही दम तोड़ चुकी थी जिसके चलते महिला को शव गृह में रखा गया है।
सूत्रों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ है, जिसके बाद पति ने डंडे से वार कर उसकी हत्त्या कर दी। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल डंडे व अन्य साक्ष्यों को भी बरामद किया है।
मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि मृतक पत्नी पहाड़ से सम्बन्ध रखती है, जो लंबे समय से बाहरी राज्य के उक्त व्यक्ति के साथ किराए के मकान में रह रही थी। व्यक्ति के पास पहले से ही दो बेटियां है।
सूत्र बताते है कि मृतक पत्नी अभी तक पति के नाम नहीं है, जिस बात पर अक्सर उनके बीच लड़ाई हुआ करती थी, आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी बात पर बीतीरात उनके बीच झगड़ा हुआ है। जिसके बाद यह वारदात पेश आई है।
वही, इस बारे में सिविल अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर कमाल पाशा ने बताया कि एक महिला को ब्रोड डैड लाया गया था, जिसके सिर पर गहरी चोट के निशान थे, मामला पुलिस को सौंप दिया गया है।
ASP/SDPO पौण्टा साहिब अदिति सिंह ने बताया कि मामला हत्त्या से जुड़ा है, वारदात के बाद से पति फरार है, जिसे शीघ्र ही हिरासत में लिया जाएगा। मौके से फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटा लिए है।