पांवटा साहिब के नवादा का युवक से 15.29 ग्राम स्मैक बरामद

नशे के खिलाफ पांवटा पुलिस दिन रात काम कर रही है पांवटा पुलिस ने शहजाद अली पुत्र सरवर अली निवासी गांव नवादा अपनी बाईक न0 HP17A-2126 पर सवार होकर लिंक रोड तारुवाला से जामनीवाला की ओर जा रहा था जिसे पुलिस द्वारा रोका गया तलाशी के दौरान बाइक की विन्ड शिल्ड के भीतरी तरफ एक पारदर्शी प्लास्टिक लिफाफा पाया गया जिसके अन्दर हल्के भूरे रंग का चुर्ण नूमा पदार्थ पाया गया जो मादक पदार्थ स्मैक/हेरोइन पाया गया

 

जिसे तोला गया जो तोलने पर कुल बजन 15.29 ग्राम समैक पाई गया मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब ने बताया कि एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *