पांवटा साहिब के नारीवाला में ट्रैक्टर ने मारी बुलेट को टक्कर,दो की मौत ।
पांवटा साहिब के नारीवाला में ट्रैक्टर ने मारी बुलेट को टक्कर,दो की मौत ।
दिन रविवार को पावनता साहिब के नारीवाला में एक घटना की सूचना प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार NH 707 पर सुलेमान कबाडी के स्टोर से थोडा आगे पहुंचे तो सामने पांवटा की तरफ से एक ट्रैक्टर ट्राली जिसमे प्राली लदी थी तेज रफतारी से आया और इनके पीछे से सडक NH 707 से आ रही बुलेट मोटर साईकल को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटर साईकल सवार दोनो व्यक्ति सडक पर गिर गये तथा मोटर साईकल थोडा आगे गिर गया तथा ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर को मौका से लेकर राजबन की तरफ भाग गया।
इसने व अविनाश ने दोनो व्यक्तियो को सडक से उठा कर साईड मे लेटाया तथा जिन्हे यह दोनो ईलाज के लिये पांवटा साहिब ले आये थे जहां पर डाक्टर साहब ने इन दोनो को Brought Dead बतलाया।मृतको कि पहचान (1) विष्णु प्रताप सिहं पुत्र श्री ओम प्रकाश निवासी गांव कुरेली डा0 धिराना तह0 गोसाई जिला प्रतापगढ उतर प्रदेश व उम्र 42 साल
(2)रितेश खरवार पुत्र श्री ओम प्रकाश निवासी गांव व डा0 जोटाना जाहनी तहसील जखिनीया जिला गाजीपुर उतर प्रदेश व उम्र 28 साल* के रूप मे हुई! आरोपी ट्रेक्टर चालक के खिलाफ धारा 279,304A IPC व 187 MV ACT के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है! आरोपी ट्रेक्टर चालक कि तलाश जारी है!