पांवटा साहिब के बद्रीपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने कुचला 30 साल का युवक ।
पांवटा साहिब में एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है। दरअसल, पांवटा साहिब के बद्रीपुर चौक पर संतोष कुमार पटेल (30) वर्ष s/o स्वर्गीय गुलाब चंद पटेल गांव गाय घाट, यूपी, बद्रीपुर चौक पर सड़क पार कर रहे थे।
सुबह करीब 11:30 बजे चौक पर तेल का एक टैंकर आया और संतोष कुमार जो कि पैदल चल रहे थे को टक्कर मार दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई।
वही संतोष कुमार पटेल के बड़े भाई उमेश पटेल ने बताया कि यह पांवटा साहिब की एक निजी कंपनी में काम करते थे। उनकी उम्र महज 30 वर्ष थी। आज यह बेहद दर्दनाक हादसा हुआ,सूचना मिलने पर वह भी मौके पहुंचे।
संतोष कुमार पटेल को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।