पांवटा साहिब के रामपुर घाट से गांजा तस्कर गिरफ्तार, 831 ग्राम गांजा बरामद ।

पांवटा साहिब के रामपुर घाट से गांजा तस्कर गिरफ्तार, 831 ग्राम गांजा बरामद ।

 

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब रामपुर घाट स्थित पुलिस चौकी कर्मचारियों ने नशे पर बड़े कार्रवाई करते हुए 831 ग्राम गांजा बरामद की है साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।

आईपीएस अदिति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस लगातार नशे पर कार्रवाई कर रही है इस श्रृंखला में रामपुर घाट स्थित पुलिस चौकी इंचार्ज विक्की मल्होत्रा और उनकी टीम में शामिल संजय नागर व अन्य द्वारा नशा बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है साथ ही उसके पास से 831 ग्राम गांजा बरामद की गई है।

जिले में पुलिस का अवैध नशे के खिलाफ अभियान जारी है। इसी कड़ी में पुरूवाला पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को 831 ग्राम गांजा के साथ दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

डीएसपी पांवटा साहिब अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने 31 मार्च की रात को एक आरोपी मुकेश निवासी बंगला कॉलोनी को 831 ग्राम गांजा के साथ दबोचा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया