पांवटा साहिब के लोगों के बड़ी सौगात, लंबु क्रेन सर्विस लेकर आए है हाईटेक मोबाइल क्रेन ।
पांवटा साहिब के लोगों के बड़ी सौगात, लंबु क्रेन सर्विस लेकर आए है हाईटेक मोबाइल क्रेन ।
180 फुट ऊंचाई तक 25 से 30 टन भार उठाने की मशीन की क्षमता
पांवटा साहिब के लोगों के लिए लंबु क्रेन सर्विस बड़ी सौगात लेकर आए है पांवटा साहिब के लोगों और कारोबारियों को भारी भार उठाने और ज्यादा ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए क्रेन पांवटा साहिब के बाहर से मंगवानी पड़ती थी लेकिन लंबु क्रेन सर्विस हाईटेक मोबाइल क्रेन लेकर आए है ।
समाजसेवी और कारोबारी जसविंदर सिंह कामा ने बताया कि पांवटा साहिब में 25 से 30 टन भार और तकरीबन 180 फूट ऊंचाई पर पहुंचाने की सेवा लंबु क्रेन सर्विस ने शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि ये एक हाईटेक मशीन है जिसे मोबाइल क्रेन के नाम से जाना जाता है
आपको बता दे कि पांवटा साहिब में क्रेन सर्विस और जेसीबी मशीन सर्विस में लंबु क्रेन सर्विस का नाम सबसे ऊपर है लंबु क्रेन सर्विस के पास 14 हाइड्रा मशीन, 5 जेसीबी मशीन, 2 मोबाइल क्रेन मशीन और रिकवरी वन मौजूद है ।
कामा भाई के नाम से मशहूर लोगो के दिलों में राज करने वाले नेक दिन इंसान जसविंदर सिंह कामा के पास काम करने वाले ड्राइवरों ने बताया कि सर्विस के साथ साथ कामा भाई अपने ड्राइवरों का भी खास ध्यान रखते है कामा ने अपने जेसीबी ड्राइवर के लिए जेसीबी में गर्मी से राहत के लिए AC भी लगवाया है ।
लंबू क्रेन सर्विस कि सर्विस लेने के लिए संपर्क करे:-9816313588