पांवटा साहिब के सूरजपुर से अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार

पांवटा साहिब के सूरजपुर में एक व्यक्ति किरयाने की दुकान की आड़ में अवैध शराब बेचने का धंधा कर रहा था। वहीं पांवटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह मामला एएसआई कृष्ण भन्डारी अन्वेषणकर्ता थाना पावंटा साहिब के द्वारा पांवटा साहिब थाना में पंजीकृत हुआ है।

पुलिस की टीम जब शाम समय 8 बजे गश्त पर थी तभी बातापुल पर किसी खास से सूचना प्राप्त हुई कि अमन पुत्र रमेश चन्द निवासी सूरजपुर जो करियाना की दुकान शराब बेचने का धंधा करता है और उसने अपने पशुओं के भूसा रखने के कूहड़ में भारी मात्रा में शराब बेचने के लिये रखी है।

 

जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पहुंचने के बाद मौजूद व्यक्ति से पूछे जाने पर अपना नाम अमन बताया और इसके उपरांत उसके पुशुओं के भूसा रखने के कूहड़ की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान कूड़ के अन्दर दो बंद पेटियां व दो खुली पेटियां बरामद हुईं।

 

जिन्हे खोल कर चैक करने पर एक पेटी में 12 बोतलें Royal Stag For Sale in Haryana, दूसरी पेटी में 8 बोतलें मार्का Mc Dowells No. 1 For Sale in UT Chandigarh, एक पेटी में 12 बोतले देशी शराब माल्टा संतरा FOR SALE IN HP तथा एक पेटी में 11 बोतलें प्लास्टिक देसी शराब मार्का चार्ली माल्टा For Sale in Haryana कुल 43 बोतले बरामद की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया