पांवटा साहिब गुरुद्वारा में हुआ बड़ा हादसा, 1 की मौत 3 घायल ।

गुरुद्वारा पांवटा साहिब में इन दिनों निर्माण कार्य प्रगति पर है। पिछले कई महीनों से यह कार्य जोरों शोरों से चल रहा है। लेकिन निर्माण कार्य के दौरान एक दुखद हादसा पेश आया है।
गौर हो कि वीरवार को शाम करीब 7 बजे गेंडी खाता गुरुद्वारा हरिद्वार से कई सेवादार सेवा करने आए थे। लेकिन तीन लोग अचानक हादसे का शिकार हो गए। तीनों सेवादार गैंडी खाता गुरुद्वारा हरिद्वार से सेवा करने के लिए पांवटा साहिब आए थे।
दरअसल, गुरूद्वारे के बाहर की तरफ़ बना छज्जा अचानक गिर गया। वहां पर सुखमिलन सिंह उम्र 24, पुत्र जगतार सिंह, गांव मीठी बेरी, पोस्ट ऑफिस मीठी बेरी लाल ढांग हरिद्वार खड़ा थे। छज्जा अचानक उनके सिर पर गिरा। व्यक्ति को तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दो अन्य व्यक्तियों को चोटें आई है।
अनमोल जोकि गेंडी खाता गुरुद्वारा हरिद्वार से पांवटा साहिब सेवा के लिए आए थे। घटना के समय वह भी वहां पर मौजूद थे। हालांकि उन्हें हल्की चोटें आई है। साथ मोंटी पुत्र बाबू राम भी वहीं पर मौजूद थे। सिविल अस्पताल में दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया।
गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से बाबा जुगराज सिंह, जागीर सिंह, हरप्रीत रतन और सरदार गुरमीत सिंह ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।
डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।