पांवटा साहिब : जियो फाइबर में काम कर रहे युवक की एचटी लाइन की चपेट में आने से मौत ।

पांवटा साहिब : जियो फाइबर में काम कर रहे युवक की एचटी लाइन की चपेट में आने से मौत ।
पांवटा साहिब में 21 वर्षीय जीयो फाइबर कंपनी के कर्मचारी की एचटी लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान विकी पुत्र पवन कुमार निवासी मुखाली डाकघर चौगामा जिला करनाल हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
विक्की जीयो फाइबर कंपनी में कार्यरत था। वह अपने एक अन्य कर्मचारी साथी के साथ जीयो फाइबर कंपनी के पोल पर चढ़कर काम कर रहा था।
इसके साथी कर्मचारी ने सीढ़ी को पकड़ रखा था। काम करते समय अचानक विक्की अनियन्त्रित होकर साथ में जा रही बिजली की एचटी लाइन की तरफ झुक गया और उसका हाथ तार की चपेट में आ गया। करंट का जोरदार झटका खाने बाद उक्त युवक जमीन पर गिर गया।
जिसे घटना बाद उपचार के लिये सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस थाना पांवटा साहिब को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। डीएसपी अदिति सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।