पांवटा साहिब ने बंदरों के आतंक, बंदरों से निजात के लिए लोगों ने प्रशासन से लगाई गुहार ।
पांवटा साहिब ने बंदरों के आतंक, बंदरों से निजात के लिए लोगों ने प्रशासन से लगाई गुहार
पांवटा साहिब में बंदरों के आतंक से आम जनता परेशान हो गई है पांवटा साहिब के बद्रीपुर में बंदरों कि बढ़ती तादर से लोगों का घरों से बाहर निकलना बंद हो गया है ।
बद्रीपुर के संत तेजा सिंह कॉलोनी के लोगों ने बताया कि बंदरों कि संख्या इस कदर बढ़ गई है कि लोग अपने घर से बाहर तक निकल नहीं पा रहे है, बच्चे खेल नहीं सकते, बुजुर्ग, माताएं घर से बाहर बैठ गई सकती ।
वही महिलाओं ने बताया कि घरों की छत पर जब कपड़े सूखने के लिए डालने डालते है तो बंदर कभी महंगे महंगे कपड़े फाड़ देते या फिर कपड़े उठा ले जाते है ।
वही नगर परिषद के कुछ वार्डों में बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को गलियों से गुजर पाना कठिन होता जा रहा है। बंदर पिछले कुछ माह से काफी लोगों पर हमला कर घायल कर चुके हैं। वन विभाग से क्षेत्रवासी ने बंदरों को पकड़ने की मुहिम शुरू करने की गुहार लगाई है
कई बार देखा गया है गलियों की दोनों तरफ घरों की सुरक्षा दीवारों पर बंदरों की टोलियां बैठी रहती हैं। इसके कारण लोगों को काफी देर इंतजार करना पड़ता है। कभी कभी तो अपना रास्ता बदलना पड़ता है।बंदरों की तादात इतनी ज्यादा होती है कि लोगों को डरकर भागना पड़ता है। लोगों ने प्रशासन से जल्द ही इन बंदरों से निजात दिलाने के लिए अपील की है।
सीनियर सिटीजन काउंसिल पांवटा साहिब की मासिक मीटिंग रविवार को राजेंद्र शर्मा एडवोकेट की अध्यक्षता में हुई जिसमें बंदरों के बढ़ती संख्या को लेकर बातचीत हुई और उन्होंने कहा कि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया जाए शहर बंदर बहुत ज्यादा हो गए हैं जिसके कारण लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है इस संबंध में भी संबंधित विभागों से पत्राचार किया जाए