पांवटा साहिब में इन इलाको में इस दिन रहेगा शट डाउन ।

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, मंडल पांवटा साहिब में 29 मई को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

इसकी जानकारी देते हुए विद्युत मंडल पांवटा साहिब के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता श्री अजय चौधरी ने बताया कि 29 मई दिन सोमवार को विद्युत प्रणाली, मंडल, नाहन द्वारा 132kv सब स्टेशन गोंदपुर एवं 220 के वी गिरिनगर द्वारा 33 KV गिरिनगर Paonta Line एवं 33 KV Giri IT लाइन में शट डाउन प्रस्तावित है ।

जिसके अत: 132/33/11 KV सब स्टेशन गोंदपुर से फीड होने वाले फीडर जैसे कि 132/11kv गोंदपुर ( समस्त औद्योगिक क्षेत्र) बातामंडी ,पात्त्लियों क्षेत्र, 33 kv बद्रीपुर ,33 kv पुरुवाला , 33 kv सतौन ,33 kv शिल्लाई, 33 kv रामपुरघाट

33 के वी पांवटा साहिब व 33 KV Giri Paonta Line एवं 33 KV Giri IT लाइन के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रात: 09.00 से शाम 06.00 बजे तक बाधित रहेगी | अत: आम जनता से सहयोग आपेक्षित है

 

नोट : शट डाउन मौसम की स्तिथि पर निर्भर करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया