पांवटा साहिब में करंट लगने से युवक की मौत
उपमंडल पावंटा साहिब के मैन बाजार में करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की मौत लॉन्ड्री में काम करते समय मशीन में करंट आने के कारण हुई है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पावटा पुलिस थाना पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति को मृत हालत में अस्पताल लाया गया है। जांच करने पर पता चला है कि युवक पहले ही दम तोड़ चुका था। जिसका कारण प्रथम दृष्टि में डॉक्टर ने करंट लगना बताया है।
मृतक युवक की पहचान साकिब पुत्र मेहबूब निवासी टिमली तहसील विकासनगर उम्र 24 साल के तौर पर हुई है, जो कि प्रिंस ड्राई क्लीनर मेन बाजार पांवटा साहिब से उपचार के लिए लाया गया था।
जहां चिकित्सा अधिकारी ने चैकअप करने के उपरांत साकिब को मृत घोषित कर दिया गया । शुरुवाती जांच में पता चला कि मृतक की मौत आज लॉन्ड्री में काम करते समय मशीन में करंट आने के कारण हुई है।
एसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मामले में आगामी जांच जारी है।