पांवटा साहिब में मंगलवार को इन इलाकों में रहेगा पावर कट ।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, मंडल पांवटा साहिब के अनुसार, 26 नवंबर 2024 (मंगलवार) को पांवटा साहिब और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत मंडल के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता अंशुल ठाकुर ने दी।
बताया गया है कि 132kV सब-स्टेशन गोंदपुर में रखरखाव कार्य के कारण सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं होगी। इस दौरान 132/11kV गोंदपुर, बद्रीपुर, पांवटा साहिब, पुरूवाला, सतौन, शिल्लाई, रामपुरघाट, और नघेता लाइन के सभी क्षेत्रों में पावर कट रहेगा।
इसमें औद्योगिक क्षेत्र सहित ग्रामीण और शहरी इलाकों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। यह कार्य विद्युत प्रणालियों की मरम्मत और रखरखाव के लिए किया जा रहा है।
बिजली विभाग ने आम जनता से सहयोग की अपील की है। विभाग ने यह भी कहा है कि मेंटेनेंस कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा। यदि मौसम खराब रहता है तो कार्य को स्थगित किया जा सकता है। बिजली विभाग ने असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और उपभोक्ताओं को समय से पहले तैयारी करने की सलाह दी है।