पांवटा साहिब में रविवार को इन इलाको में रहेगा शटडाउन ।

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता सुमित चौधरी ने बताया कि 4 जून दिन रविवार को 2X10 एमवीए, 33/11 केवी सब स्टेशन, एचपीएसईबीएल, धौला कुआं के रखरखाव और मुरम्मत किया जाना प्रस्तावित है ।

इसके लिए सब स्टेशन से फीडिंग करने वाली सभी एचटी/एलटी लाइनों के तत्काल रखरखाव के लिए काम पूरा होने तक इन इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान हरिपुर खोल, धरतीधार, कोलर, धौलाकुआं, गिरिनगर, परदुनी, कोटड़ी ब्यास, बेहडेवाला, सैनवाला, माजरा, मेलिओ, कीरतपुर,जगतपुर, मिश्रवाला आदि इलाकों में पावर कट रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *